कंप्यूटर क्या है - What is Computer in Hindi?
![]() |
Desktop Computer |
Computer का नाम सुनते ही मन में कई विचार आने लगते हैं, क्योंकि Computer बहुत सारे काम अकेले कर सकता है. हाँ बहुत सारे काम वह भी एक साथ.
Computer को शब्दों में बांधना थोड़ा सा मुश्किल होता है ऐसा इस लिये की हर इंसान Computer का उपयोग अलग- अलग कार्यों के लिए करता है.
Computer के बारे में एक धारणा भी प्रचलित है की Computer एक अंग्रेजी शब्द है. Computer का हिंदी में मतलब(Computer Meaning in Hindi) "गणना" होता है' इसका मतलब कंप्यूटर एक गणकयन्त्र(Calculator) है. लेकिन कंप्यूटर को एक जोड़ने वाली मशीन कहना गलत होगा, क्योंकि कंप्यूटर जोड़ने के अलावा सैकड़ों अलग-अलग काम कर सकता है.
________________________
कंप्यूटर की परिभाषा-Computer Definition in hindi
"Computer एक मशीन है जो कुछ तय निर्देशों के अनुसार कार्य को सम्पादित करते है. और ज्यादा कहें तो Computer एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो इनपुट उपकरणों की मदद से आंकड़ों को स्वीकार करता है उन्हें प्रोसेस करता है और उन आंकड़ों को आउटपुट उपकरणों की मदद से सूचना के रूप में प्रदान करता है.
कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?- Computer Full form in Hindi
कंप्यूटर बहु-उपयोगी मशीन होने के कारण आज तक भी इसको एक परिभाषा में नहीं बांध पाए हैं. इसी कड़ी में कंप्यूटर का पूरा नाम भी चर्चित रहता है. अलग अलग लोगों और संस्थाओं ने अपने अनुभव के आधार पर भिन्न भिन्न व्याख्या की है. लेकिन इनमे से कोई भी standard Full Form नहीं है. नीचै बताई गयी फुल फॉर्म काफी लोकप्रिय है.
C - Commonly
O - Operating
M - Machine
P - Particularly
U - Used in
T - Technology
E - Education and
R - Research
कंप्यूटर का परिचय - Computer Introduction in Hindi
Computer अपना कार्य अकेला नहीं कर सकता है. Computer किसी कार्य को करने के लिए कई तरह के उपकरणों तथा प्रोग्रामों की सहायता लेता है. Computer के ये उपकरण और प्रोग्राम क्रमशः Hardware तथा Software के नाम से जाने जाते हैं. Computer के इन उपकरणों तथा प्रोग्राम के बारे में आप अगले आने वाले lesson में जान जायेंगे। एक साधारण Computer कुछ इस तरह होता होता है.
1. System Unit(CPU)
- System Unit एक बॉक्स होता है जिसमें कंप्यूटर को अपना कार्य करने के लिए जरुरी टूल्स लगे होते हैं.
- सिस्टम यूनिट को CPU(Central Processing Unit) भी कहा जाता है.
- इसमें मदर बोर्ड, प्रोसेसर, हार्ड डिस्क आदि यन्त्र लगे होते हैं जो Computer को कार्य करने के लायक बनाते हैं.
- इसे Computer Case या Computer Cabinet भी कहते हैं.
2. Monitor
- Monitor एक आउटपुट उपकरण है जो हमें दिए गए निर्देशों के परिणाम को स्क्रीन पर दिखता है.
- यह बिलकुल TV के जैसा होता है.
- वर्तमान में मॉनिटर की जगह LCD एवं LED ले ली है.
- इसको VDU(Visual Display Unit) भी कहा जाता है.
- यह आउटपुट को अपनी स्क्रीन पर Soft Copy के रूप में प्रदर्शित करता है.
- Monitor द्वारा प्रदर्शित रंगों के आधार पर ये तीन प्रकार के होते हैं. 1. Monochrome 2. Gray-Scale 3. Color Monitor.
- Types of Monitors - 1) CRT(Cathode Ray Tube) Monitor
3. Keyboard
- Keyboard एक इनपुट उपकरण है जो जिसका प्रयोग कंप्यूटर को कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए होता है.
- इसकी मदद से ही कंप्यूटर को जरुरी आंकड़े और निर्देश दिए जाते हैं.
- इसमें कई प्रकार की Keys होती हैं. इन्हीं के द्वारा आंकड़े और निर्देश कंप्यूटर को पहुंचाए जाते हैं.
4. Mouse
- Mouse एक Input उपकरण है जो Computer को निर्देश देने के लिए होता है.
- हम इसके द्वारा Computer में दिए गए Program को चुनते हैं.
- आप यहाँ क्लिक करके Mouse का उपयोग करना सीख सकते हैं.
5. Speaker
- Speakers एक आउटपुट उपकरण है जो हमें कंप्यूटर से आवाज को सुनने में मदद करता है.
- Speakers द्वारा ही हमें फिल्मों, गानों, खेलों आदि में उपलब्ध आवाज सुनाई देती है.
- Printer भी एक आउटपुट उपकरण है जो Computer द्वारा विश्लेषित सूचनावों को पेपर पर प्राप्त करने के लिए होता है.
- कागज प्राप्त होने वाली सूचनाओं को Hard Copy भी कहा जाता है.
- इसके उलट जो सूचनाएं Computer में ही save रहती है उन्हें Soft Copy कहते हैं.
Computer ki jankari
ReplyDeleteMost important coputer knowledge
ReplyDeletenice work sir for us
ReplyDelete