कंप्यूटर सामान्य परिचय (Computer general introduction)
- 1-वह इलेक्ट्रॉनिक यन्त्र जो किसी प्रोग्राम में होने वाली समस्त गणितीय एवं तार्किक गणनावों को तीव्र गति से निष्पादित करके, सत्य एवं प्रामाणिक परिणाम प्रस्तुत करता है कंप्यूटर कहलाता है.
- कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा के शब्द(Compute) से बना है. जिसका अर्थ है गणना करना. कंप्यूटर को हिंदी भाषा में संगणक कहते हैं.
- Charles Babbage को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है.
- कंप्यूटर इनपुट माध्यम द्वारा आंकणो को ग्रहण कर उन्हें प्रोसेस करता है एवं सूचनाओं को सही जगह पर स्टोर करता है।
- वर्तमान समय में प्रयोग किये जाने वाले कंप्यूटर हैं - 1. Analog 2. Digital.
No comments:
Post a Comment